
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. IMD ने राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
हाल ही में हुई दिल्ली-यूपी में भारी बारिश ने कई इलाकों में जलभराव कर दिया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त करते हुए शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा कि अगले कुछ घंटे में दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक है.
दिल्ली-यूपी में भारी बारिश
हाल के दिनों में दिल्ली-यूपी में भारी बारिश के चलते लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार कुछ कम होने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवाएं पूरे राज्य में पहुंच चुकी हैं.
वहीं पूर्वी यूपी में बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है.
वहीं 3 जुलाई से झमाझम बारिश का सिलसिला और तेज हो सकता है. कई जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 72 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश
राजस्थान के कई जिलों में शनिवार को तेज बारिश होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
राज्य के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. जैसलमेर में सबसे अधिक 68.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि कोटा में सबसे कम 9.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
वहीं जयपुर के बस्सी, बांसवाड़ा के सल्लावपाट और डूंगरपुर के वेजा में 110 मिमी बारिश हुई है. राजस्थान में भारी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है जबकि कई जिलों के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
इन राज्यों में अलर्ट जारी
इसके अलावा एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी लोगों को बारिश की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश होने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है. महाराष्ट्र के रायगढ़, मुंबई और ठाणे में भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अनुमान जताया गया है. इन जिलों में मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया है.
https://hindipulse.com/mercedes-amg-gt-xx-electric-concept-1341-hp/: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश, झारखंड में रेड अलर्ट, जानिए अन्य राज्यों का मौसमहिमाचल प्रदेश में बाढ़-भूस्खलन से बिगड़े हालात
पहाड़ी राज्यों में बारिश और भूस्खलन से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बुधवार को बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद 6 लोग लापता हो गए.
लापता लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस मिलकर बचाव अभियान चला रहे हैं.
लापता लोगों का तेज बहाव में बह जाने की आशंका जताई जा रही है. कांगड़ा जिले में जलविद्युत परियोजना स्थल पर अचानक पानी बढ़ के बाद से अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं.
इस हादसे में अभी भी तीन अन्य लोगों लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. इसके साथ ही कुल्लू जिले के रेहला बिहाल में बादल फटने के बाद लापता हुए तीन व्यक्ति लापता हुए हैं.
बने रहिये हमारे साथ और खबरों के लिए ञी.