हेल्लो दोस्तो, आपका एक बार फिर Hindipulse मे स्वागत है। आज मैं आपको एक बहुत ही चर्चित quora app के बारे मे बताने जा रही हूँ Quora kya hai और Quora se kaise paise kamaye
वैसे तो मैंने भी आपको online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताये है जैसे blogging, youtube, facebook लेकिन quora से भी आप एक अच्छी income earn कर सकते है।
Online पैसा कमाना असान है और इसके बहुत से तरीके भी है जैसे कि मैं आपको अपने blogs के जरिये बताती भी रहती हूँ, लेकिन अगर आप के पास online पैसे कमाने की सही जानकारी नही है, तो इससे आपका समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही आपका पैसा भी बर्बाद हो जाता है।
इसिलिये ही online पैसा कमाने के लिये सही जानकारी और सही platform की समझ का होना बहुत ही जरुरी है, और मेरी यही कोशिश रह्ती है कि मैं आपको सभी platform जो भी online पैसे कमाने के लिये उपलब्ध है उनकी सही और पूरी जानकारी दूं जिससे आप अपना बिना समय बर्बाद करे अच्छी income earn करना शुरु कर सके।
Quora के बारे मे तो आप जानते ही होंगे ये एक बहुत ही चर्चित website है जिससे आप पैसे भी कमा सकते है। मेरे इस पोस्ट को धयान से और लास्ट तक पढ़ें।
Quora एक ऐसी website है जहां पर question और answer दोनो ही होते है, या हम सरल भाषा मे कहे तो ये एक question answer based website है।
Quora को दो लोग Adam D’Angelo, Charlie Cheever ने मिलकर बनाया था, जिसे पहली बार 2009 मे public किया गया था। इससे पह्ले Adam D’Angelo, Charlie Cheever दोनों ही facebook मे काम किया करते थे।
Quora एक American based कंपनी है जिसे दुनिया की 81वी सबसे पॉपुलर website माना जाता है। एक website की सबसे खास बात ये है कि आप quora पर कोई भी किसी भी field से related हो किसी भी तरह का सवाल पूछ भी सकते हो और जवाब भी दे सकते हो।
तो अब बात आती है कि इससे आप कैसे पैसे कमा सकते है तो चलिये आपको इसके बारे मे भी बताना शुरु करते है।
Quora पर आप website और app दोनो तरिको से ही काम कर सकते है। इसमें account बनाना बहुत ही सरल काम है website पर जाकर account बनाने के लिये -
1. सबसे पह्ले quora की official website पर जाये और Sign in करने के लिये क्लिक करे, फिर इसपर आप अपने facebook account या Gmail account के जरिये sign up kare.
2. सबसे पहले आपने interest choose करना होगा जैसे की
Source: Google
2. फिर प्रोफाइल पर जाकर अपनी qualification, अपना नाम, पता, फोटो और सारी जानकारी देदे और जिसके बाद आपका account तैयार है.
3. आप अब Quora Profile पर सवाल और जवाब कर सकते है।
Quora for your mobile
अप्प Quora App को मोबाइल में भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हो, उसके लिए आपको google play store में, जाके कोटरा सर्च करना होगा और कुछ ही मिंटो में क्वोरा अप्प आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगी फिर आप उसमे अपनी लॉगिन डिटेल दाल के use कर सकते हो
जैसे की मैंने पहले बताया है, Quora Partner Programme को आप खुद से apply नही कर सकते है, Quora Partner Programme के लिये Quora खुद आपको invite करता है, इसलिये इसमें शामिल होना थोड़ा मुश्किल जरुर है।
Quora Partner Programme शामिल होने के लिये आपको लगातार Quora पर active रह्ना होगा और अच्छे सवाल जवाब भी करने होंगे।
Quora randomly quora partner programme के लिये आपको mail भेजता है और जिसके बाद ही आप इसे जॉइन कर सकते है वरना नही।
Quora से पैसे कमाने के लिये आपको Quora Partner Programme मे शमिल होना पड़ता है। Quora ऐसे लोगों के लिये Quora Partner Programme को बनाया है, जो बहुत अच्छे question को पूछते है, इसमे उन लोगो को जो काफी अच्छे question पूछते है उनकों कुछ पैसा देती है।
किसी भी question के लिये उसे कितना पैसा मिलेगा ये उस पर निर्भर करता है कि उस पर कितने ज्यादा answer आते है, और उसे कितने ज्यादा लोग देख रहे है।
ये केवल questioners को अच्छे सवाल करने के लिये ही मिलते है जिसका मतलब है कि Quora Partner Programme जोइन करते है, तो आपको इसमें केवल सवाल करने के हि पैसे मिलते है।
जैसे कि किसी भी सवाल का जवाब किसी आपकी वीडियो में है, या किसी ब्लॉग मे है तो आप उसका लिंक answer मे डालकर दे सकते हो इससे आपके blog/ channel का ट्रैफिक भी आने लगता है।
इसके अलावा आप Quora पर affiliate marketing भी कर सकते हो जिसके लिये आप answer मे product के affiliate लिंक add कर सकते हो और product को sell भी कर सकते हो साथ ही आप इसके जरिये प्रमोशन भी कर सकते हो।
हमारा यहाँ ब्लॉग भी देखे
👉 Youtube Se Paise Kaise Kamaye
👉 Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
👉 Paise Kamane Wala Apps Download
👉 Online Paise Kaise Kamaye
ये website उन सभी के लिये फायेदेमंद है जो किसी सवाल पर लोगो के अलग अलग opinion के बारे मे रेसेअर्च कर रहे है, इसके क्या फायेदे है चलो इस पर भी एक नज़र डालते है।
अगर आप blog लिखते है या फिर आपका कोई उससे जुड़ा हुआ businessहै तो आप इसके जरिये करोड़ो लोगो तक अपने brand या blog की जानकारी दे सकते है।
जब भी आप quora को open करते है तो देखा होगा कि कई सारे product के review हिंदी, English के साथ 19 तरह कि और language मे share किय होते है और review के नीचे product buy का लिंक भी दिया गया होता है और इसी तरह से बहुत से Affiliate markerter और companies अपने product को सेल करते है।
मैने पहले भी बताया था जिस तरह quora पर लोग कुछ questions के answer के लिये visit करते है तो अगर आपका answer किसी website blog से जुड़ा हुआ है तो आप answer मे website लिंक को शेयर करके बहुत ही ज्यादा अच्छा ट्रैफिक ला सकते है।
ऐसी बहुत सीcompanies और blogger है जो web development, SEO, designing, Video making जैसे services provide करते है lead generation के लिए quora सबसे best platform हैं।
क्योकि यह Google पर rich answer feature के साथ सबसे पहले rank करता है और जब customers internet पर ऐसे किसी company जैसे की best SEO development company in India search करते है तो उनको सबसे पहले quora ही मिलता है। इसलिये ये lead generation के लिये बहुत ही अच्छा option है।
तो दोस्तों आपको अब समझ आ ही गया होगा कि What is quora app, Quora partner program in hindi aur Benefits of quora.
आपको अभी भी इससे related कुछ पूछना है तो आप अपने सवाल कमेंट करके पूछ सकते है साथ ही आपको ये पोस्ट कैसा लगा ये भी कमेंट करके जरुर बताये।
Hello My Name Is Leticia, I Am Develop Web Leads Email Opportunity Sales Visitor We found you upon web hindipulse.com and I in point of fact liked your work. get Instant entrance To: 1000+ fresh opt-in leads every 24 hours! 10.000+ updated email addresses every week! 15.000+ supplementary email addresses! 100.000+ updated email addresses every month! 900+ updated surveyed phone verified leads! 140 SUPER warm Daily Prospects (up to 100% captivation level) US, Canada, Australia and the UK (80% US) + Much more... ALL LOOKING FOR WAYS TO create keep ONLINE! Increase Natural Website Traffic 100% Free! Mail 1000+ random leads from inside the members area every 24 HOURS! Just link - acquire INSTANT entrance - download leads! (NO HIDDEN UPGRADE-PAYMENT BUTTON) Join here: https://bit.ly/3iqYlAa To your success!