नमस्कार दोस्तों hindipulse ब्लॉग में आपका इक बार फिर से स्वागत है. इस पोस्ट में आपको Jio Meet App क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करे पूरी जानकारी मिलेगी.
Jio भारत मे जिस तरह से नये नये product लॉन्च कर रहा है ये भारत की technical की ताकत को भी दर्शा रहा है। हम अब तक दुनिया के और देशों पर depend थे पर JIo ने भारत मे वो चाहे communication company हो, market हो, या अब technology, सब मे बेह्तर काम करने की ठान ली है। और ये भारत के लिये बड़े ही गर्व की बात है।
दुनियाँ मे जहाँ इस समय कोरोना काल का आतंक फैला हुआ है लोग घर मे छुपकर बैठने पर मज़बूर है। School, colleges सब बंद है, office का काम भी लोग घर बैठकर ही कर रहे है। ये एक असान दौर नही है एक तरफ तो हमें कोरोना से लड़ना है और वही दूसरी तरफ हमे अपने society, education को भी देखते हुए चलना है।
तो इसी दौर मे हमारी ज़िंदगी ऑनलाइन classes और conference meeting मे चल रही है। यूँ तो वीडियो कॉल के लिये या online classes के लिये बहुत सारे app है जिनके जरिये हम असानी से इसका लाभ ले सकते है।
For example
Whats app video call
Facebook messenger
Zoom
Google meet
Google duo
इन सभी से आज के समय मे online classes और meeting की जा रही है। और इसी को देखते हुए Reliance Jio ने video calling app जिसका नाम jio meet दिया गया है इसे जल्द ही लॉन्च करने की सोच ली है।
तो क्या आप जानते है jio meet app kya hai? Jio meet aap ke kya feature hai ? jio meet app ko aap kaise download kar sakte hai? इन सबके बारे मे जानने के लिये आप इस पोस्ट को पुरा पढ़ें।
Also Read
Jiomart Kya Hai | Desh Ki Nayi Dukan
Jio meet app reliance company के द्वारा बनाया गया एक video conferencing app है। कोरोना काल के चलते और lockdown के चलते video conferencing app की demand मे बहुत ज्यादा ही तेजी आयी है।
जिसे देखते हुए reliance ने इस video conferencing app को लॉन्च करने का plan किया है। इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस app के जरिये एक साथ 100 लोग conference कर सकते है।
भारत मे रोजाना ऑनलाइन classes और meeting के चलते इन apps का use किया जा रहा है और जब एक साथ 100 लोगों से video conferencing की जा सकेगी तो ये भारत के लिये भी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
आप Jio meet aap को android, iOS और window पर असानी से download कर सकते है।
# Jio meet android मे कैसे download करे
Jio meet app को android मे download करने के लिए आप direct playstore से free मे download कर सकते है।
जिसके लिये आप पह्ले playstore पर जाएँ और search मे jio meet टाइप करे। और वहा से download करे।
# Jio meet app को ios मे कैसे download करे
जैसे android मे playstore होता है वैसे ही apple ios मे भी apple playstore होता है आप इसमें जाकर free मे download कर सकते है।
# Jio meet app को window मे कैसे download करे
आप android, ios, की ही तरह ही window phone मे भी playstore पर जाकर free मे download कर सकते है।
# Laptop PC मे भी jio meet चला सकते है, आप laptop और PC पर भी web browser से Jio meet का use कर सकते है। जिसके लिये आपको chrome या किसी भी browser पर जाकर search baar मे jiomeet.jio.com पर क्लिक करना होगा।
Website open होते ही आपको login करना होगा और जिसके बाद आप laptop या PC पर भी Jio meet app का use कर सकते है।
Source: Google
आप इस video calling application से बहुत सारे लाभ उठा सकते है और इसमें वो सारी विशेषताये देखने को मिलेगी जो बाकी दूसरे app मे देखने को मिलती है।
ये सभी तरह के प्लेटफॉर्म android, iOS, window, laptop और PC सभी पर काम करेगा।.
1. Video की quality HD होगी।
2. एक साथ 100 लोग conference मे बात कर सकते है।
3. आप लिंक के जरिये किसी को भी video call के लिये invite कर सकते है।
4. Jio Meet वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को, Jio प्लेटफॉर्म की दूसरी सर्विसेज जैसे Jio E-health और E-education से भी कनेक्ट किया जाएगा।
इसमें आपको video quality आपके इंटरनेट speed पर ही depend करेगी। जितनी अच्छी आपकी speed होगी वैसी ही आपकी वीडियो quality भी होगी। Speed कम होने पर app video quality को अपने आप adjust करता है।
अप्रैल 2020 के लास्ट मे playstore पर jiomeet app beta version को show किया था हालाँकि officially कब तक playstore पर कब लॉन्च होगा अभी तक तय नही किया गया है। jio meet aap के लिये officially website को jiomeet.jio.com के नाम से लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन अभी आप इस app को download नही कर सकते है।
मैंने आपको अपने इस पोस्ट मे भारत मे Reliance Jio द्वारा जल्द ही लॉन्च होने वाले video calling app Jio meet app के बारे मे बताया है। Jio meet aap kya hai और कब तक इसे लॉन्च किया जा सकता है इसकी जानकारी आपको दी है।
Jio meet app को लेकर जैसे ही कोई update आता है मैं आपको अपने पोस्ट के जरिये बताती रहूंगी। आप ऐसे ही और जानकारी के लिये मेरे पोस्ट और website के साथ बने रहिये।