क्या आप जाना चायते है Google Adsense Account Approval Tricks, हेलो फ्रेंड्स एक बार आपका फिर स्वागत है आपके आपने ब्लॉग में, आज हम सीखेंगे adsense kaise approve karaye.
जैसे कि मैंने आपको पहले अपने एक पोस्ट मे Google Adsense क्या होता है उसके बारे मे बताया ही है।
आज मै आपको बताऊंगी कि आप अगर Adsense के लिये apply कर रहे है तो किन किन बातों का ध्यान दे।
आपने online पैसे कमाने के बहुत से तरीकों के बारे मे जाना है। online पैसे कमाने के लिये लोग blogging करते है, youtube पर video upload करते है, और ऐसे बहुत से काम है जिन्हे आप online करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
अब बात आती है Adsense की तो, बहुत सारे लोग blogging तो करना शुरू कर देते है लेकिन जब Adsense approve कराने की बारी आती है तो हार के blogging को छोड़ देते है।
कारण ये होता है Adsense approve नही करा पाते है जिससे उनकों income नही होती है। Adsense approve कराना इतना असान नही होता है
आपको कुछ rules को follow करना होता है, अगर आप सही प्रकार से उन rules को follow करते है तो आप बहुत ही असानी से अपना Adsense approve करा सकते है और income कर सकते है।
1. कभी भी content को कही से भी copy ना करे। 2. जो भी image आप अपने blog के लिये use कर रहे है वो copyright free होनी चहिये। 3. Content मे सही और सटीक ही जानकारी को शामिल करे। 4. Blog मे कम से कम 15 से 20 post को add करे। 5. सभी पोस्ट 1000 से 1500 शब्दो मे बनाये। 6. पोस्ट मे image का use करे। 7. Blog पर अच्छे traffic हो तभी ही apply करे।
आज मैं आपको अपने इस article मे कुछ ऐसे ही tips दूँगी जिन्हे आप follow करके अच्छी Adsense कुछ ही दिनों मे approve करा सकते है।
अगर आप भी अपना Adsense approve कराना चाहते है या अब तक आपका Adsense approve नही हुआ है तो मेरी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें।
किसी भी website और blog के लिये domain name बहुत ही अधिक मायने रखता है इसलिये आप जब भी domain लेने जा रहे है तो सोच समझकर top level का ही दोमैन खरीदे।
अगर आप अपनी website या blog के लिये Adsense approved कराना चाहते है तो ह्मेशा .com, .in, .net का ही domain ले। जिससे आपको Adsense से approval जल्दी मिल जाएगा और website भी rank करेगी।
ऐसा इसलिये बताया है मैंने क्युंकि अगर आप .tk, .ml, .abc, .xyz ऐसे domain लेते है तो अगर आपके कॉन्टेंट अच्छे है और daily का ट्रैफिक भी आ रहा है तो आपको approval तो मिल जाएगा, लेकिन इसके लिय आपको काफी ज्यादा मेह्नत भी करनी पड़ेगी क्यूँकि इस तरह के domain के साथ आपकी website google पर जल्दी rank नही कर पाती है
जिससे आपकी website पर ट्रैफिक नही आता है और Adsense से पैसे तभी कमाये जा सकते है जब आपकी website पर traffic होगा।
अगर आप अपने content unique और quality के साथ लिखेंगे तभी ही आपका Adsense जल्दी approved हो जाएगा। unique content का मतलब ये है कि आपका content कही से भी copy ना किया गया हो बल्कि ये आपका खुद का लिखा हुआ unique होना चाहियें।
आप अगर अपने content की uniqueness को check करना चाहते है तो आप plagiarism tool का use कर सकते है।
अब बात आती है quality content की तो आपका content full ओफ quality होना चाहियें मतलब ये है कि आप जिस भी topic को लेकर content लिख रहे है उसी से related सही जानकारी असान और अच्छे शब्दों मे करे और visitor की जो भी जरुरत है जिसके लिये वो आपकी website पर आया है
उसको वो सब आपके website और content मे मिले। सीधा साधा मतलब ये है कि फाल्तू की चीजों को add ना करे।
आप post मे ज्यादा से ज्यादा image का भी use करें लेकिन ये याद रहे आप जो image use करेंगे वो copyright free होनी चाहिये जिसके लिये मैंने आपको अपने एक पोस्ट मे बताया है कि आप free stock photo और copyright free image कैसे download कर सकते है।
अगर आपके पोस्ट मे image नही होंगी तो आपको Adsense approve नही करेगा।
Also read
Blog का user interface friendly ही रखे। home page, lending page और blog post page को अच्छे से design करे। अच्छी theme बनाये, widget को अच्छी तरह से optimize करे, widget को सही जगह लगाये, ज्यादा popup ना दिखाये, blog को 2 से 3 रंग मे ही design करे।
अपने blog के लिये important page बनाये जैसे About us, Contact us, Disclaimer, Privacy, Cookie Policy इन सब को add करे और सारी details अच्छे से डालें।
आप अपने blog को हिंदी, English, मराठी, तमिल, तेलगू, उर्दू मे लिख सकते है लेकिन इनके अलावा आप कोई regional language का use करते है तो आपका Adsense approved नही होगा।
आप जिस भी topic पर blog लिख रहे है बस केवल आपको ये याद रखना है कि आपका topic Adsense की policy के against ना हो।
Adsense के rule के according आपके blog पर अच्छा traffic होना जरुरी है पर ऐसा भी नही है अगर आपके blog पर daily के 10 भी traffic आ रहा है फिर भी अपको Adsense approve हो सकता है लेकिन matter ये करता है कि आपका traffic आ कहा से रहा है।
अगर आपका traffic google facebook twitter या किसी blog से आ रहा है तो आपको Adsense मिलने मे कोई दिक्कत नही होगी लेकिन वही ये traffic किसी illegal तरीके से आ रहा है तो, आपको Adsense approval नही मिलेगा।
इसलिये सबसे बेहतर होगा कि आप तभी Adsense के लिये apply करे जब आपके blog पर अच्छे traffic आने लगे।
आप अपने blog के लिये social मीडिया पर जितनी प्रोफाइल बना सकते है बनाये और साथ ही social networking के जरिये अपने blog का promotion करे इससे लोग आपके blog पर visit करेंगे और उन्हें blog पसंद आये तो वो आपको follow भी करेंगे।
Adsense approved कराने के लिये आपके blog पर कम से कम 15 पोस्ट होनी जरुरी है। और ये सभी पोस्ट कम से कम 1000 शब्दो मे तो होनी ही चाहियें।
अगर आप किसी दूसरे ad network का use कर रहे है तो Adsense के लिये apply करने से पहले remove कर दे। जब आप Adsense के लिये apply कर रहे होते है तो किसी दूसरे ad network का use नही होना चाहियें अगर ऐसा होता है तो आपको Adsenseसे approval मिलने मे दिक्कत आ सकती है।
मैंने आपको इस पोस्ट मे बताया कि आप अगर Adsense approved कराने के लिये apply करने जा रहे है तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहियें और आपके blog पर क्या क्या होना जरुरी है जिससे आपका Adsense approved हो जाता है।
आशा करती हूँ आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा आप कमेंट करके जरुर बताये कि आपको पोस्ट कैसा लगा और इससे जुड़े हुए कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
Nice content 👌
Good article