हेल्लो दोस्तो hindipulse मे आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है, आज मै आपको इस पोस्ट मे Digital Marketing के बारे मे बताने जा रही हूँ कि Digital Marketing kya hai in hindi? Digital Marketing क्यो जरुरी है, Digital Marketing के क्या फायेदे है? ये सब जानने के लिये आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें।
Digital Marketing आज के समय मे सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग business है क्यूँकि ये किसी भी तरह के business की service और product को digitally platform के जरिये लोगो तक पहुँचाता है।
ये एक तरह से new advertisement technique है जिससे लोग अपने business और brand value को बड़ाने के लिये इस technique का use करती है।
किसी भी कंपनी के लिये जब वो कोई भी अपना नया business या कोई नया product launch करती है तो उसे successful बनाने के लिये लोगो तक उसकी जानकारी पहुँचाना बहुत ही जरुरी हो जाता है।
पह्ले के समय मे इसे Tv, radio या newspaper के जरिये या pamphlets के जरिये ad करके लोगो तक पहुँचाया जाता था लेकिन आज के समय मे online तरिको को अपनाया गया है जिसे marketing कहते है।
आज के समय मे internet दुनिया का सबसे बड़ा marketplace है क्यूँकि आज के समय मे लोग ज्यादा से ज्यादा internet का use करते है और ऐसे मे digital marketing एक बहुत बड़ा platform बन गया है।
इसलिये इस पोस्ट मे ह्म Digital Marketing क्या है और Digital Marketingया online marketing kaise karte hai इसके बारे मे पूरी जानकारी आपको मे दूँगी तो चलिये शुरु करते है।
Digital Marketingका मतलब इसके नाम मे ही छुपा हुआ है digital मतलब ऑनलाइन या internet और marketing मतलब बेचना।
किसी भी product या service को online या digitally technologies का use करके उसे बेचने या खरिदने को ही digital marketing या online marketing कहते है।
Online marketing के बहुत से तरीके है जो समय के साथ साथ और नई technology के आने के बाद बदलती रह्ती है। वही देखा जाये तो offline marketing के compare मे online marketing काफी सस्ती और असान भी होती है।
Online marketing मे आपको अपने product के promotion के लिये सबसे पहले अपना target audience decide करना होता है जिसके बाद बड़े ही fast process के साथ आप अपने product का promotion सही लोगो तक असानी से पहुँचा सकते हो।
किसी भी कंपनी के लिये कोई भी product को launch करने के बाद उसे लोगो तक पहुँचाने के लिये marketing बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है क्यूँकि जब तक लोगो को उस product या service की जानकारी होगी ही नही तो लोग उसे कैसे खरीदेंगे।
इसिलिये marketing की जाती है जिसके बहुत से साधन होते थे जैसे टीवी, रेडियो, newspaper, pamplets banner लेकिन ये सभी साधन online marketing के मुकाबले काफी costly पड़ता है।
ये काफी सरल और fast तरीका है किसी भी product को promote करने का, offline marketing से काफी सस्ता है, इसके results भी काफी अच्छे देखने को मिलते है।
आपको काफी तरीके मिल जाते है promotion के लिये, आपके product की branding value बड़ जाती है। आप इसमें marketing के साथ साथ अपने product को online बेच भी सकते हो।
Content Marketing मे कोई भी कंपनी अपने product और company के बारे मे सही और पूरी जानकारी देते है इसमे अच्छे words का use और सही जानकारी दी जाती है, साथ ही साथ products के offer, deals के बारे मे भी अच्छी जानकारी देनी होती है जिससे आपके product का promotion तो होता ही है और साथ ही इससे आपकी selling value भी बड़ जाती है।
Digital marketing मे blogging सबसे अच्छा और बेह्तर तरीका है इसमे कंपनी के नाम का एक blog बनता है जिसमें कंपनी के product और service की जानकारी दी जाती है।
Social media platform पर अपने product को promote करके आप अच्छा खासा marketing कर सकते है ही और साथ ही ये भी जान सकते है कि लोग आपके product के बारे मे क्या सोचते है।
Google adword online platform जैसे blog और website पर ad देने का काम करता है।
अगर आप सर्च द्वारा अपने ब्लॉग पर बहुत सारा traffic या costumer पाना चाहते है तो इसके लिए आप online marketing Seo की जरूरत होती है।
इससे आपको ये फयेदा होता है कि अगर आपकी website rank करती है तो आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को target कर पाते है।
आज के समय मे youtube दूसरा सबसे बड़ा search engine बन गया है और यहा पर काफी ज्यादा traffic होता है जिसके द्वारा आप अपने product को video के जरिये promote कर सकते है।
E-mail marketing से कंपनी customer को e-mail के जरिये product की जानकारी भेजती है इसके साथ-साथ इसमें products की पूरी deals और offers के बारे मे भी बताया जाता है।
और प्रोडक्ट के जानकारी के साथ उसका link भी होता है digital marketing के लिए यह बहुत अच्छा और आसन तरीका है। आप digital marketing से व्यापार को ज्यादा से ज्यादा consumer तक अराम से पहुंचा सकते है।
इस post मे मैंने आपको digital marketing के बारे मे बताया है कि digital marketing क्या होता है क्यो जरुरी है?
किस किस तरीकों से digital marketing की जा जाती है इसके बारे मे भी बताया गया है।
आपको ये पोस्ट कैसे लगा कमेंट करके जरुर बताये।