Jio mart को लेकर एक असमंजस बना हुआ है आखिर ये jio mart है क्या, क्या ये दूसरी e-commerce कंपनी की ही तरह काम करेगा , jio है तो क्या कुछ सस्ते दामों पर समान की बिक्री करेगा ऐसा ही कुछ सवाल लोगो मे बने हुए है।
अगर आप भी इनमें से एक है तो आप बिलकुल सही जगह आ गए है आपको इस पोस्ट में jio mart से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी, बस आप इस पोस्ट को ध्यान से बिल्कुल अंत तक पढ़े।
इस पोस्ट में मैं आपको बताउंगी कि jio mart kya hai, jio mart se kaise shopping karenge, jio mart par kaise registered kare आप इन सब से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Jio mart मुकेश अम्बानी के नेतृत्व की रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक retail e-commerce वेबसाइट है। हाल ही में रिलायंस ने e-commerce मार्किट में भी अपना हाथ आजमाने की कोशिश की है । जिसके चलते उसके competitor amazon, snapdeal, flipkart,grofersके लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।
जनवरी 2020 में रिलाइंस ने अपने इस ecommerce को मार्किट में उतारा है।
वैसे आपको बता दे jiomart कुछ हद तक बाकी e-commerce कंपनी से अलग है jiomart का उद्देश्य retailers को एक मदद करना है जिससे वो अपने products को customer तक बड़े ही आसानी से पहुँचा सके।
जनवरी महीने से ही इसकी शुरुआत कंपनी ने कर दी है हालांकि अभी ये केवल नवी मुंबई, ठाणे, और कल्याण में ही इसकी सर्विस चालू की गई है और जल्द ही रिलाइंस पूरे भारत मे jiomart के बिज़नेस को developed करने वाली है।
Jiomart यानी desh ki nayi dukaan ये एक ecommerce marketplace है जो retailers और customer को service के जरिये जोड़ने का काम करेगी। jiomart लोकल retailers और local किराना shopkeepers को एक प्लेटफार्म दे रहा है जहां वो अपने प्रोडक्ट्स की list बनाकर jiomart पोर्टल पर अपलोड करेंगे और customer वहां से प्रोडक्ट खरीदेगा।
Source- Jio
आपको बता दे कि अभी jiomart ने अपना कोई app लांच नही किया है लेकिन आप jiomart को use करने के लिए jioofficial website पर जाकर registration कर सकते है। और jiomart की सर्विस ले सकते है लेकिन ध्यान रहे अभी केवल मुंबई, ठाणे और कल्याण में ही इसकी सर्विस है।
आपने ये सुना ही होगा कि jiomart पर रजिस्ट्रेशन कराने पर आपको 3000 तक का बेनिफिट मिल सकता है, और आप इस बेनिफिट को चाहते है तो सबसे पहले आपको जिओमार्ट के लिए प्री रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।
जो भी users pre registration कराना चाहते है उन्हें सबसे पहले www.jio.com/jiomart पर जाना होगा।
वहां पर preregistration के लिए अपना
*Name
*Email id
*Mobile number
सभी डिटेल्स भरनी होगी जिसके बाद confermation के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा उसे एंटर करना है और बस आपका registration हो जाएगा ।
जब भी सर्विस start होगी आपके नंबर और mail करके आपको ऑफर्स के बारे में बता दिया जाएगा।
अगर आप jiomart से जुड़कर पैसा कमाना चाहते है तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है और आपको इसका लाभ भी जरूर ही उठाना चाहिए । तो आइए जानते है jiomart में distributer कैसे बने।
सबसे पहले आपको jio की official website पर जाना होगा और उसमें पूछी गयी सभी डिटेल्स को भरना होगा। डिटेल्स भरने के बाद उसे सबमिट करें। हालांकि अभी सर्विस स्टार्ट नही हुई है तो आपको बाकी जानकारी के लिए थोड़ा इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा लेकिन as distributor डिटेल्स देने के बाद आप distributor बनने का मौका ले सकते है।.
Jiomart में आपको ऐसे बहुत से product मिल जाएंगे जिसमे आपको अच्छा डिस्काउंट मिल रहा होगा । ये आफर आपको mrpसे 10% से 15% तक की छूट दे सकता है तो कुछ ऑफर्स ऐसे भी आपको मिलेंगे जिसमे 50% तक का discount देखने को मिल सकता है। वही आप jiomart में deals और offers में कुछ section भी मिल जाएंगे जैसे
*Under 99 store
*Deals of the day
*Super sale
*Fashion sale
*Festival sale
*Flash sale
इस तरह के कुछ डील्स और ऑफर्स jiomart में आपको देखने को मिल सकता है।
जल्द ही jiomart पूरे देश मे अपनी सर्विस शुरू कर पाएगा और आप जिओमार्ट के अच्छे ऑफर्स का लाभ भी उठा पाएंगे।
इस पोस्ट में हमने आपको बताया jiomart kya hai, आप jiomart par kaise registered kar sakte hai,jiomart से जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट के जरिये दी आपको समझ आ ही गया होगा और आपने अपना रजिस्ट्रेशन अब कर ही लिया होगा।
Jiomart से लेकर आपके मन मे कोई और भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। आपको उसका भी answer दिया जाएगा।