अगर आप भी पह्ली बार शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाने जा रहे है और आप बिल्कुल नये है तो आपको demat account के बारे में पूरी और सही जानकारी हासिल करना बहुत ही जरुरी है।
तो, hello दोस्तों आज मै आपको इस पोस्ट में demat account के बारे मे बताने जा रही हूँ, इससे पह्ले अपनी एक पोस्ट मे मैने share market kya hai? इसके बारे मे बताया था शेयर मार्केट मे घुसने के लिये आपको सबसे अहम जिस चीज़ की जरूरत होती है वो है Demat account आपको पता होना चाहियें कि Demat account kya hai ? और Demat account kaise khole? इस से related सारी जानकारी इस पोस्ट मे दूँगी आप पूरी जानकारी के लिये और अच्छे से समझने के लिये पोस्ट को आखीर तक पढ़ें।
share market kya hai?
Demat account एक ऐसा account है जिसके जरिये ही आप share market मे share को खरीद व बेच सकते है। यह एक बैंक खाते की ही तरह ही काम करता है SEBI के नियम के अनुसार Demat account को छोड़कर किसी अन्य रूप में शेयरों को बेचा या खरीदा नहीं जा सकता है।
जिस तरह saving account मे लोग अपने पैसे जमा करते है उसी तरह से Demat account मे अपने share को जमा करके रखते है। Demat account एक digitally या कहे electronics platform के जरिये ही कार्य करता है।
आप digitally ही अपने शेयर को Demat account के जरिये खरीद व बेच सकते है।
Demat का पूरा नाम Dematerilize है। पहले के समय मे जब कोई किसी कंपनी का शेयर खरीदता था तो कंपनी उससे जुड़े हुए papers या दस्तावेज उसके पास भेजती थी जो इस बात का सबूत होता था कि आपने उस कम्पनी मे निवेश किया हुआ है।
पर जब उस शेयर को बेचते थे तो papers वापस कम्पनी मे जाते थे और कम्पनी देखती थी कि जब आपने शेयर खरीदा था तो उसका क्या भाव था और अब क्या है जिसके मुताबिक आपको कितना profit हुआ।
ये एक बहुत ही लंबी प्रक्रिया होती थी इसलिये ज्यादातर लोग कम ही इसमें invest करते थे। लेकिन आज के समय technology नयी आयी इस प्रक्रिया को बेहद असान बना दिया है आप कुछ ही मिनटों मे शेयर खरीद व बेच सकते है और आपका profit भी कुछ ही समय मे आपके account मे आ जाता है।
Demat account खोलने के लिये सबसे पह्ले आपको एक स्टॉक ब्रोक्कर की तलाश करनी जिससे आप trading या invest करना चाहते है। तीन तरह के स्टॉक ब्रोक्कर उपलब्ध है आप किसी भी एक ब्रोक्कर को चुनकर अपना Demat account खुलवा सकते है।
आप इनमे से किसी भी तरीके से स्टॉक ब्रोक्कर से कॉन्टेक्ट कर सकते है और हमने उपर जो भी दस्तावेज बताये उसको लेकर आप इनसे मिले और उसके बाद फोर्म भरे, registration फीस deposit करे। जिसके बाद स्टॉक ब्रोक्कर आपका account बनाकर तैयार कर देगा।
Source:zerodha
आप NSDL और CDSL की इन साइटों https://nsdl.co.in/ और http://www.cdslindia.com/ को भी देख सकते हैं।
मैंने इससे पहले की पोस्ट मे आपको share मार्केट क्या होती है इसके बारे मे बताया था और आज इस पोस्ट मे Demat Account kya hai, Demat Account ke benefits kya hai, Demat Account कहा से खुलवाये, इसकी जानकारी इस पोस्ट मे दी है।
उम्मीद है आपको ये मेरा पोस्ट Demat Account के बारे मे जानने के लिये बहुत मदद भी करेगा। अगर आपके मन मे अभी भी Demat Account hindi को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे दिये गये कमेंट section मे जाकर अपना सवाल पूछ सकते है।
आपको आपके सवालों क उत्तर देने का पूरा प्रयास करूँगी।
आप इस ब्लॉग को आपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्क्स पर भी share कर सकते है जैसे की facebook twitter instagram
All information is correct and i am following!