अगर आप blogger है और आपको blog लिखना पसंद है लेकिन आपके blog पर traffic नही आ रहा है, तो आपके लिए ये blog बहुत ही जरूरी है, अगर आप अपने blog पर traffic चाहते है और ये जानना चाहते है कि blog promotion kaise kare hindi, blog ko promote karne ke tips तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है
आपको इस post मे इससे related सारी जानकारी मिलेंगी। एक सही जानकारी के लिये इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें।
इससे पह्ले मैंने आपको अपनी एक blog मे ये बताया था कि blog कैसे बनाते है, blogging के क्या फायदे है, जिससे आपने blog बनाना तो सीख लिया होगा। अब आपको मैं blog पर traffic कैसे लाये, जिसके लिये आपको post को last तक पढ़ने कि जरूरत है।
Blog ko promote करने से पहले कुछ चीजों पर आपका ध्यान जरूर होना चाहिये कि सबसे पहले आपकी website पर 15-20 post होने चाहियें। और दूसरी है कि आपको अपने blog पर on page SEO कर रखा हो, अगर ये सब आपने अपने blog पर कर रखा है तो आपकी website या blog अब promotion करने के लिये बिल्कुल तैयार है।
इस post मे मै आपको Blog promote कैसे करे के सबसे कामयाब top 7 तरीकों के बारे मे बताऊंगी .
Blogger के तौर पर जब भी आप किसी भी topic पर blog लिखते है तो ज्यादा से ज्यादा कोशिश यही होनी चाहियें कि आपके पोस्ट के content ज्यादा लम्बा हो। जिससे आपके content की authority और industry expertise के बारे में पता चले , content अच्छा होगा website पर blogs/ post ज्यादा होंगे तो traffic भी अच्छा आएगा।
Visitor आपकी वेबसाइट load होने का इंतजार नहीं करेंगे,अगर आपका blog लोड होने में टाइम लेता है, तो आपका विजिटर पीछे के बटन को दबाएंगे अगले google listing परचला जाएगा जो आपका competitor होगा.
अपनी साइट की speed की जाँच करने की आवश्यकता है? कोई दिक्कत नहीं है! Google का page speed test टूल आपको अपना स्पीड स्कोर प्रदान करेगा, और साथ ही आपको सुझाव भी देगा उसे साई करने का।
Google Adwords एक online advertise service है। जिसके जरिये आप अपने blogs या website की ad लोगों तक पहुँचा सकते है। ये एक तरह की paid service है जिससे आप खरीदते है और जिसके बद्ले मे google आपकी website या blog से जुड़े keywords का use करके उसे ad के जरिये promote करता है।
साथ ही इससे जब भी कोई आपकी website से related search करता है तो goggle पर आपकी website टॉप पर show होती है जिस्से अच्छा ट्रैफिक आता है।
Social media एक बहुत ही अच्छा platform है अपने blog को promote करने का, मेरे अनुसार ये सबसे पुराना और best तरिका है और इसके काफी अच्छे result देखने को मिलते है।
social media जैसे facebook, Instagram, twitter, linkedin आदि जैसे platform पर जाकर post को हर माध्यम से promote कर सकते हो। जब भी आप कोई blog या post लिखते है तो इन सभी social media platform की मद्द से अपने पोस्त को promote कर सकते है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके post के contact में आते है।
इन सभी platform मे से facebook एक बहुत ही अच्छे result देने वाला platform है आप facebook पर जाकर कई groups मे, pages पर जाकर post को शेयर कर सकते है।
Long-tail keywords 3 फेज कीवर्ड होते है, जिनका competition कम होता है google search engine पर, जिसे हम जल्दी ही टारगेट करके रैंकिंग या ट्रैफिक increase कर सकते है और अगर हम paid ads की बात करे तो वह भी इनके टार्गेटिंग कीमत काम होती है।
for example जैसे अगर आपकी health की वेबसाइट है और आप चायते है "healthy food " keyword पर रैंक करना जो की थोड़ा मुश्किल है और जिसमे टाइम भी लगेगा , लकिन उससे अलग आप "healthy food meal plans" या "healthy food on a budget" इन कीवर्ड्स को रैंक करने की आपकी संभावना बहुत अधिक है।
अगर आपको Guest Post के बारे में नही पता है तो मैं बता दूं कि जब आप किसी और बड़ी वेबसाइट के लिए पोस्ट लिखते हो और उसे submit करते हो तो उसे Guest Post कहते है। आप किसी भी बड़ी वेबसाइट पर जाएँगे तो आपको Guest Post का ऑप्शन मिल ही जायेगा।
वहां आपको जो topic दिया जाएगा उस पर post लिखना होता है इसके बाद आपको उस post मे अपनी website का लिंक लगा दो। लेकिन ध्यान रहे पोस्ट मे बस एक ही बार link लगाये ज्यादा बार लगाओगे तो website का owner आपकी guest postको reject कर देगा।
पोस्ट लिखने के बाद आप उसे submit कर दो। अगर आपकी guest post उस वेबसाइट के owner के द्वारा approve हो जाती है तो वो पोस्ट publish हो जाएगा। इससे जो भी उस वेबसाइट पर पोस्ट पढ़ेगा वो आपकी वेबसाइट पर भी जाएगा इससे आपको एक backlink भी मिल जाएगी। और आपकी वेबसाइट promote हो जाएगी।
Blog comment का मतलब है कि आप जो भी बड़ी और famous website है वहा जाकर post के comment मे जाकर अपनी website य post क intro देकर link share करके submit कर दे। यह लोगों के विचारों, विचारों या विचारों का आदान-प्रदान करने का एक शानदार तरीका है
Blog comment ब्लॉग को ट्रैफ़िक को increase करने में मदद करती हैं और इसे सामाजिक बनाती हैं।
इसमें आप अपनी website के promotion के लिये अपने दोस्तों को बताये जिससे आपकी website का promotion होगा। आप इसको man to man promotion भी बोल सकते है और उनसे और भी लोगो को शेयर करने के लिये बोल सकते है।
अगर आपकी कोई बड़ी website है और आप थोड़ा पैसा भी लगा सकते है तो आप कुछ लोगो को इसके लिये hire भी कर सकते है।
इस post मे मैंने आपको बताया कि आप अपनी website या blog promotion kaise kare hindi, how to promote blog in hindi, promotion tips for blog in hindi, blog ko kaise promote kare.
उम्मीद है आपको इस post मे आपके जरूरत की सारी जानकारी मिलेगी। और आप इन tips को अपनाकर अपनी website को promote करके ट्रैफिक को बड़ा सकते है।
हमारे यहाँ ब्लॉग भी जरूर देखे
> Blogging Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
> Free Blog Website Kaise Banaye In Hindi
> Mobile Blogging Kaise Kare Hindi
Nice post thanks, https://www.infoyous.com