स्वागत है आपका हमारे ब्लॉगमें, पिछले blog में आपने पड़ा था ऑनलाइन पैसे कैसे कमाई, उम्मीद करते है आपको जरूयत की सारि जानकारी मिल गई होगी।
अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से और लास्ट तक पढ़े।
इंस्टाग्राम महज एक फोटो-शेयरिंग ऐप क्या था, जो सात साल से भी कम समय में world famous सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है।
एक अरब से अधिक monthly users के साथ, जिनमें से 71% 35 से कम उम्र के हैं।
Instagram एक मुफ्त, ऑनलाइन फोटो-शेयरिंग एप्लिकेशन और सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म है,अक्टूबर 2010 में पहली बार iOS पर लॉन्च किया गया, और अप्रैल 2012 में Android पर उपलब्ध हुआ।
जिसे 2012 में facebook द्वारा अधिग्रहित किया गया था। आप इसे google play store मे जाकर download कर सकते है या फिर direct facebook से भी इसे login कर सकते है।
Instagram paise kamane ke liye jaruri hai अपने account को बेह्तर तरीके का बनाना और ज्यादा से ज्यादा followers को badana.
इसके लिये जरुरी है आप account बनाते समय अपनी profile को ध्यान से और सही information के साथ ही बनाये और साथ ही कुछ special keywords #hastags का ज्यादा से ज्यादा use करे।
Followers increase करने के लिये daily अच्छी quality की photos और videos को share करे।
जब भी कोई photos या video आप Instagram पर share करते है तो हमेशा post के साथ उससे जुड़ी हुई keywords और relevant hashtag का use जरुर करे जैसे #Blog #blogging #blogger #instagram
Engage with Your Follower:अगर आपको अच्छी खासे followers चाहियें तो आपको कभी कभी live chat भी करनी चाहियें।
आप अगर ऊपर लिखी सभी tips को अपनाते हो तो आपके अराम से 20k से 50k followers कुछ दिनों कि मेह्नत के बाद हो जाएँगे। और अगर आपके account के इतने followers है तो आप Instagram से पैसे कमाने के लिये तैयार है.
Source- Google
अगस्त 2016 में instagram Stories लॉन्च की गईं, और अब 500 million से अधिक इंस्टाग्रामर रोजाना stories का उपयोग करते हैं। Instagram Follower or reach को बढ़ाने के लिए कहानियों के साथ प्रयोग करने के बारे में सोचा है, तो अब सही समय है।
इंस्टाग्राम स्टोरीज़ आपके profile ke top में दिखाई देती हैं - और सभी इंस्टाग्राम अकाउंट आपके सबसे अच्छे दोस्तों से लेकर आपके अन्य लोकप्रिय followers तक, कहानियों को share करने में सक्षम होंगे। जब कुछ नया देखने को मिलता है, तो उनकी profile photo के चारों ओर एक रंगीन रिंग होती है।
Instagram स्टोरी पोस्ट करने के लिए , आपको स्क्रीन के ऊपरी left side पर कैमरा आइकन पर टैप करना होगा, या आप बस left side swipe करके लगा सकते हैं।
Swipe करके आप camera से फोटो खींच सकते हैं या वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. जैसे कि आप सामान्य रूप से Instagram पर करते हैं।
अपने वीडियो को रिकॉर्ड करने या फ़ोटो लेने के बाद, आप कई प्रकार के फ़िल्टर का उपयोग कर सकते हैं और आपने content में text और stickers भी जोड़ सकते हैं।
Other sticker options
Source: Google
आपके Instagram Stories में जोड़ने के लिए बहुत सारे स्टिकर्स उपलब्ध हैं, इनमें शामिल हैं:
Time: अपनी कहानी में वर्तमान समय जोड़ें
Hashtag: अपनी कहानी में Hashtag use kare
Temperature: अपनी कहानी में तापमान शामिल करें
Location: अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पोस्ट में अपना स्थान जोड़ने के लिए, स्टिकर बटन पर टैप करें और फिर 'स्थान' विकल्प चुनें।
@Mention: एक और इंस्टाग्राम यूजर को टैग करें
Questions: अपने दर्शकों से एक प्रश्न पूछें, प्रतिक्रियाएँ आपको message के रूप में भेजी जाती हैं
Chat: अपनी कहानी से दोस्तों के समूह के साथ बातचीत शुरू करें
Music: अपनी कहानी के लिए अपने पसंदीदा गाने साझा करें
Quiz: अपने दर्शकों को जवाब देने के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रश्न बनाएं
Emoji Slider: मजेदार तरीके से प्रश्न पूछें। एक इमोजी चुनें जो आपके प्रश्न का प्रतिनिधित्व करता है और आपके दर्शक इमोजी को केवल बाईं या दाईं ओर खींचकर दिखा सकते हैं कि वे कैसा महसूस करते हैं
हम ये देख ही सकते है कि आज के समय से लोग Social Media Platform पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय बीताना पसंद करते है और इसी लिये इनके द्वारा पैसे कमाने के अवसर भी लोगो को मिलते ही रह्ते है।
Internet se paisa kamane के लिये सबसे ज्यादा जरुरी होता है तो वो है subscriber, follower और visitor, कोइ भी प्लेटफॉर्म हो Blogging, Youtube, Facebook, Twitter अगर आपके पास अच्छे subscriber, visitor, followers है तो आप असानी से Online Earning कर सकते है।
हमारे यहाँ ब्लॉग भी देखिये
> Blogging Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
> Free Blog Website Banaye In Hindi
> Blog Promotion Kaise Kare In Hindi
Instagram पर अच्छे followers है तो आप company के brand की Advertisement कर सकते है जिसके बद्ले में company आपको पैसे देती है। ऐसी बड़ी बड़ी कम्पनियो से मिलाने के लिये internet पर कुछ website available है।
aspireiq.com, gosnap.co, app.izea.com website पर जाकर आप sponsorship के लिये कम्पनी से contact करवाती है।
ये एक आसान तरीका है Instagramसे earning करने का, इसमें आप कंपनी के product का promotion करते हो जिसके लिये आपको commission मिलता है.
जैसे कि बहुत सी e-commerce साइट्स है amazon, flipkart, snapdeal, myntra, आदि के products को promote करना होता है और post के text में product का code डालना होता है जो कंपनी आपको देती है जो भी follower इस code के ज़रिये shopping करेगा या उस product को खरीदता है तो कंपनी को पता चल जाता है कि ये product आपके द्वारा खरीदा गया है तो कंपनी आपको इसका commission देती है।
हमारा ब्लॉग What is Affiliate Marketing भी पड़े
ऐसे बहुत से लोग है जो instant followers की demand रखते है और ऐसे account की तलाश भी करते रहते है इन लोगों को आप एक अच्छी कीमत पर अपना account sell कर सकते है।
अगर आपके followers बहुत ही ज्यादा अच्छे है तो आप अपना account sell करके भी कमा सकते है आपको अपने followers के according account की कीमत तय करनी होगी।
अगर आप एक photographer है और आपको शौक है photo click करने का तो आप अपनी photos को sell भी कर सकते है। pic जितनी ज्यादा high quality की होगी और आपके followers जितने ज्यादा होंगे तभी ही आपकी pic purchase करने के लिये client मिलेगा।
इस Blog मे हमने आपको बताया कि आप what is Instagram andInstagram se paise kamaye ketarike.
उम्मीद करते है आप हमारी जानकारी से संतुस्ट होंगे। बाकि आपको कुछ भी पूछना हो तो आप कमैंट्स करके पूछसकते है, हमेख़ुशी होगी आपके सवालो का answer देने में .
यदि आपको यह post पसंद आया है तो इससे अपने Social Media (Facebook, Twitter, Instagram) में share करना ना भूले.