क्या आपको Affiliate Programs से पैसे कमाने का बुखार आता है?
हेल्लो दोस्तो, hindipulse मे आपका स्वागत है। आज हमारा topic है Best affiliate programs for blogger, मैं आपको बताऊंगी कि आप ऐसे कोन से affiliate programs है जिसे, आप एक blogger के तौर पर join कर सकते है और आप मेरे बताये हुए किसी भी program को join करके पैसे कमा सकते है।
जैसे कि आप एक blogger है आपको पता ही होगा कि affiliate marketing क्या होती है, अगर नही पता है तो आप मेरी पोस्ट what is affiliate marketing? मे जाकर पढ़ सकते है।
Affiliate programs से आप अपनी website को जोड़कर पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिये आपके website पर अच्छा traffic होना बहुत जरुरी है।
जैसे ही आपकी website पर अच्छा traffic आने लगता है आप earning के लिये कई platform से जुड़ते है, जिसमें से affiliate marketing एक है।
आप अगर एक blogger है तो amazon affiliate programs को जोइन कर सकते है जैसे कि आप सभी को पता ही है amazon एक बहुत ही बड़ा brand बन गया है जिसमें आप digital shopping तो कर ही सकते हो साथ ही साथ ये आपको पैसे transfer, recharge और साथ ही साथ उसका एक ऐसा भी platform है जहां पर आप film, webseries देख सकते है जिसे amazon prime के नाम से जानते है।
आप amazon के affiliate market से जुड़कर अच्छी income कर सकते है इसमें आपको अपने ब्लॉग पर amazon के जरिये दी गयी किसी product या service का ad करना होता है और उसका link भी लोगों मे शेयर करना होता है। जैसे जैसे लोग आपके share किये हुए link पर क्लिक करते है आपको उसका commission मिल जाता है।
Flipkart भी affiliate programs के लिये एक अच्छी choice है ये बिल्कुल amazon की ही तरह काम करता है। आप इसके affiliate programs से जुड़कर काफी अच्छी earning कर सकते है।
ज्यादातर blogger और youtuber इन programs से जुड़ते है और इनकी कुछ scheme जैसे festival session है या कोइ special sale पर आपको काफी ज्यादा अच्छी earning हो जाती है।
इसके affiliate मार्केट से जुड़ने के लिये आपको बिल्कुल amazon की ही तरह काम करना होगा और फिर से सबसे important बात आपकी website पर traffic अच्छा होना चाहियें तभी ही आपकी अच्छी earning होगी।
Hostgator India एक domain और hosting provide कराने वाली कंपनी है। अगर आप अपने blogging के लिये technology, domain, hosting के topic से related लिखते है तो ये आपके लिये best option है।
आप इसके affiliate programs से जुड़कर अच्छी इनकम कर सकते है। जैसे कि आपको पता ही है Hostgator अपने customer को अच्छी service देती है और इसीलिये आज बहुत ही famous कंपनी बन गयी है।
Godaddy भी एक domain और hosting provide कराने वाली कंपनी है। अगर आप technology और digital market से related topic पर आप blogging करते हो तो आप इसके भी affiliate programs से जुड़कर अच्छी income कर सकते है।
V-commission india का पहला international affiliate network है जो CPA पर काम करता है जिसमें V-commission आपको कई तरह के affiliate product और coupon offer करता है।
जितने भी बड़े blogger है सभी इससे जुड़े हुए है क्यूँकि इससे काफी अच्छी income हो जाती है। जिस तरह से मैने आपको बताया कि ये international level पर work करती है तो जब आप इसके affiliate programs से जुड़ने के लिये apply करें तो उससे पहले अपनी website पर बहुत अच्छा traffic generate होने के बाद ही करे क्यूँकि अगर आपकी website पर traffic अच्छा नही होगा तो ये आपको approval नही देगा।
अगर आप travel से related niche का use अपनी blogging मे ज्यादा करते है तो आप किसी भी travel affiliate programs से जुड़ सकते है।
Trip advisor programs मे आप अलग अलग trip के reviews, recommend और booking के बारे मे suggest करके अच्छा पैसा earn कर सकते है।
Shareasale एक बहुत ही अच्छा platform है affiliate programs से earning का । sharasale से आप अपनी website पर इनके किसी भी product या service को promote करते हो जिससे आपको काफी अच्छी earning हो जाती है।
अगर आपकी blogging अच्छी है और आपकी website पर अच्छा traffic भी है तो आप इस affiliate programs से जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते है।
ये affiliate कुछ बड़ी कंपनी जैसे grammer, gropo, overstock etc. use करती है आप इन सभी कंपनी से affiliate programs से जुड़ने के लिये apply कर सकते है।
इससे भी आपको अच्छी income हो सकती है।
Amazon, Flipkart की ही तरह Ebay भी work करता है ये भी एक digital shopping प्लेटफॉर्म है आप इस affiliate programs से जुड़कर अच्छी income कर सकते है।
Urbanclab एक तरह की बहुत बड़ी sevice provider company है इससे आप कोई भी service ले सकते है जैसे parlour, electicity engineer, plumber etc.
आप इसके affiliate programs से जुड़कर अच्छी income कर सकते है।
आप VPN affiliate programs से जुड़कर भी अच्छी income कर सकते है अगर आप जैसे मैंने पहले ही बताया था आप technology और digital market से related blogging करते है तो आप इस affiliate programs से जुड़ सकते है। for example
अगर आप games से related blogging करते है तो आपके लिये ये affiliate programs बहुत ही अछा option है।
आप इस affiliate से जुड़ सकते है और अच्छी income earn कर सकते है। लेकिन ये बात आपको हमेशा ही ध्यान देनी होगी कि आपकी website पर अच्छा traffic होना चाहियें।
मैंने आपको इस पोस्ट मे बताया है कि अगर आप blogging करते है और earning का source देख रहे है तो आप अपने blogging के niche के हिसाब से उपर बताये हुए affiliate programs से जुड़ सकते है और अच्छी income भी earn कर सकते है।
बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी website पर अच्छा traffic होना चहिये।
मै आशा करती हूँ कि आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आया होगा। आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये।
Click