
इनोवा हाइक्रॉस क्या आप जानते हैं इसकी 5-स्टार सुरक्षा ने क्या कमाल कर दिखाया
Hycross 5-star BNCAP safety rating देश में सुरक्षित कार का बोलबाला है. कई सारी कार हैं, जिन्हें अबतक भारत एनकैप की ओर से 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इसी रेस में अब Toyota भी कूद गई है.
टोयोटा की पहली कार को भारत एनकैप (Bharat NCAP) की ओर से 5 स्टार रेटिंग मिल गई है. Toyota-Innova Hycross को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. ये टोयोटा की पहली कार है, जिसे कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. Toyota-Innova Hycross कंपनी की पहली कार है, जिसे ये मुकाम हासिल हुआ है. बता दें कि अबतक Bharat NCAP की ओर से 10 से ज्यादा कार को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इस लिस्ट में अब Toyota-Innova Hycross भी शामिल हो गई है.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का माइलेज 16.13 से 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है
इनोवा हाइक्रॉस क्या आप जानते हैं इसकी 5-स्टार सुरक्षा ने क्या कमाल कर दिखाया?
Toyota Innova Hycross 5-star BNCAP safety ratingबता दें कि किसी भी कार को सबसे ज्यादा सुरक्षित बताना हो तो 5 स्टार रेटिंग अव्वल रेटिंग में से एक है और जितनी भी कार को ये रेटिंग मिलती है, वो सबसे ज्यादा सुरक्षित कार मानी जाती है. अब इस लिस्ट में Toyota-Innova Hycross भी शामिल हो गई है. बता दें कि अब तक Tata Motors और Mahindra की ही ज्यादातर कार को ये सेफ्टी रेटिंग मिली हुई थी.
इस कार को चाइल्ड और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिली है. दोनों ही प्रोटेक्शन में कार ने बढ़िया परफॉर्म किया है और दोनों में ही 5 स्टार रेटिंग हासिल की है. भारत एनकैप की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.47 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं. इस कार ने दोनों ही ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में जबरदस्त परफॉर्म किया है.
2.0-लीटर पेट्रोल इंजन:यह इंजन 16.13 किमी/लीटर का माइलेज देता है.2.0-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन:यह इंजन 23.24 किमी/लीटर का माइलेज देता है.टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का माइलेज, इसके ड्राइविंग कंडीशन और ड्राइविंग स्टाइल पर भी निर्भर करता है.
इनोवा हाइक्रॉस: क्या आप जानते हैं इसकी 5-स्टार सुरक्षा ने क्या कमाल कर दिखाया सेफ्टी फीचर्स मे.
Toyota Innova Hycross 5-star BNCAP safety ratingसेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में मल्टीपल एयरबैग्स (6 तक) मिलत इसके अलावा कार में EBD के साथ ABS, व्हीफल स्टेबिलिटी कंट्रोल हिल स्टर्ट असिस्ट्स कंट्रोल समेत कई सारे फीचर्स मिलते हें डसके अलाव कार मंADAS फीचर भी मिलता है जिसकी वजह से कार ने एडल्ट से लेकर ने चाइन्ड में भी बेहतरीन परफॉमेस दी है
lnnova Hycross से जुडड़़े कुछ सवाल- जवाब (FAQS)
1. Toyota Innova Hycross को भारत एनकैप सेकितनी स्टार रेटिंग मिली है?
Innova Hycross को भारत एनकैप Cenarat NCAP) की ओर से 5 सटार सेफटी रेटिंग मली m दसे सबसे सुरक्षित कारों की सूची में शामिल करती है.
2. किन सेफटी टेस्ट मेंToyota lmnova Hycross ने अच्छा प्रदर्शन किया?
इस कार एडल्ट ऑक्यपेंट शर चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रटे्शन दोनों कैटेगरी में स्टार रेटिंग हासिल की है
3.1 Toyota Innova Hycross itr कौन-कौन से सेफटी फीचर्स मिलते हं?
इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD. व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल. हील स्टार्ट असिस्ट और ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हे.
4.क्या येToyota की पहलो कार है जिसे भारत एनकैप से 5 स्टार मिले हैं?
Toyota Innova Hycross कंपनी की पहली कार है जिसे भारत एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलनी है.
5. Toyota Innova Hycross क्रैश टेस्ट में कितने अंक हासिल किए?
इसने एडल्ट प्रोटे्शन में 32 में से 30.47 और चाइल्ड प्रोटेक्शन 49 में से 45 अंक हासिल किए हे.